बिहार में जनता दल युनाइटेड और बीजेपी के बीच फिर से पुराने वाले फॉर्मूले पर बात हो रहा है. सूत्रों का कहना है कि दोनों के सहयोग से नई सरकार बनी तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे, इसी के साथ बीजेपी दो उप मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पद की मांग कर सकती है. नीतीश को आज ही बीजेपी का समर्थन पत्र मिल सकता है.
बिहार की राजनीति में एक बार फिर घमासान मचा हुआ है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी और आरजेडी के बीच बैठक जारी है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी दो डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष पद की मांग करेगी.
बता दें कि कल शाम बिहार में कुछ आला अधिकारियों के तबादलों सहित कुछ और फैक्टर्स का आकलन करने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू को बीजेपी की ओर से समर्थन पत्र दिया जाएगा. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि आज रात तक नीतीश को बीजेपी का समर्थन पत्र मिल जाएगा.
बीजेपी अपने विधायकों के साइन किए हुए पत्र नीतीश कुमार को सौंप देगी. कल राज्यपाल के सामने बीजेपी के सदन के नेता और पार्टी अध्यक्ष भी नीतीश के साथ रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि विधानसभा स्पीकर का पद पार्टी अपने पास रखेगी.