स्कूलों के समय सारणी में बदलाव
शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए समय सारणी में बदलाव
सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/ गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों के समय सारणी में बदलाव
वर्ग KG से 5वीं की कक्षा सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक
वर्ग 06-12 तक की कक्षाएँ पूर्व की तरह सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 तक होगी संचालित
जारी रहेगा मध्याह्न भोजन का संचालन
आदेश दिनांक 19.01.2024 से 25.01.2024 तक रहेगा लागू
शीतलहरी ले बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा स्कूलों के समय सारणी में बदलाव का आदेश दिया गया है। इस आलोक में उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा वर्ग KG से 5वीं तक की कक्षा सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक एवं वर्ग 06-12 तक की कक्षाएँ पूर्व की तरह सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 तक संचालित करने का निदेश दिया गया है।