RANCHI : मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलटूटी पुल जो की निर्माणाधीन है, वहां बीते रात मांडर से रांची दिशा की ओर जा रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर पुल के नीचे चला गया जिससे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया तथा दोनों सवार व्यक्ति की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई है , दोनों शव को निकाल कर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है । पल्सर बाइक का नंबर जेएच01एफएफ 7103 है। अगर कोई पहचानते हो तो तत्काल मांडर थाना से संपर्क कर सूचना दे सकते है।मांडर थाना का नंबर- 9431708187
