झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल शुक्रवार से होगा। यह सत्र छह दिनों का होगा। पहले दिन की शुरुआत दिन के 11 बजे से होगी।
झारखंड विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में आयोजित विधायक दल के नेताओं की बैठक में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक विनोद सिंह एवं विधायक लम्बोदर महतो उपस्थित रहे।
एक हज़ार जवान तैनात हुए
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, एक हज़ार जवान विधानसभा में तैनात किए गए हैं। ज्ञात हो कि संसद भवन मे सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के बाद झारखंड विधानसाभा के शीतकालीन सत्र मे सुरक्षा में कोई कोताही न हो इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गईं हैं।