“नो हेलमेट, नो पेट्रोल” का बोर्ड पेट्रोल पंपों में लगवाने के निर्देश।

0

हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नही बल्कि अपने परिवार से दोबारा मिलने के लिए पहने:- थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक

गोडडा: क्षेत्र में बढ़ते सड़क दुर्घटना को रोकने का प्रयास पुलिस-प्रशासन के द्वारा लगातार किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर बुधवार को नगर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने सभी पेट्रोल पंप मालिको एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि, कोई भी बाइक सवार बगैर हेलमेट और कार चालक बिना सीट बेल्ट के पेट्रोल पम्प पर अगर पेट्रोल अथवा डीजल डलवाने आते है तो उसकी गाड़ी में बिल्कुल पेट्रोल व डीज़ल न भरे, जिससे वह अगली बार कानून का पालन कर सके. अगर बिना हेलमेट के तेल देते पेट्रोल पंप पकड़े गए तो उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकती है। थाना प्रभारी मोदक ने क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपो में अपने-अपने पंप के आगे हेलमेट नहीं तो तेल नहीं No Helmet, No Petrol का बोर्ड लगाने का निर्देश दिये है। इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिको व कर्मियों से पूछा गया तो बताया कि आदेश का अक्षरस पालन किया जाएगा।बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल व डीज़ल नहीं दिया जाएगा।


थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नही बल्कि अपने परिवार से दोबारा मिलने के लिए पहने। सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर मौतें सिर में चोट लगने की वजह से हुई है, इन्ही धटनाओं को रोकने के लिए ये मुहिम चलाई जा रही है.
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के साथ अवर निरीक्षक द्वारिका प्रसाद, आरक्षी सौरभ कुमार सिंह, आस्माका यादव, अनुज कुमार, शिवजी यादव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here