13.2 C
Ranchi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

अपराधियो ने धोनी के नाम का प्रलोभन देकर बच्चे का अपहरण किया, रांची पुलिस ने किया उद्भेदन, जानिए पूरी वारदात

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से डेढ़ साल के बच्चे के अपहरण करने के मामले में रांची पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही बच्चों को भी सकुशल बरामद किया गया एक लाख 20 हजार रुपए में बच्चे को बेच दिया गया था

प्रसंग : – अरगोडा थाना काण्ड सं0-378 / 23 दिनांक- 22.10.2023 , धारा -363 भा ० द ० वि । कांड के वादिनी मधु देवी पति प्रजा गुजूर सा ० लीची बगान थाना जगरनाथपुर जिला रोंची की रहने वाली जो भीख माँग कर गुजारा करती है।

दिनांक 22.1023 को संध्या करीब 4 बजे अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे रूद्र राज के साथ हिनू के पास में थी । इसी क्रम में एक काले एवं लाल रंग के मोटरसाईकिल पर एक अज्ञात महिला एवं पुरूष आये एवं इन्हें बताये कि धोनी के द्वारा हरमू में पैसा एवं एक घर दिया जा रहा है , चलो तुमको दिलवायेंगे उसके बहकावे में आकर वह अपने 1.5 वर्षीय पुत्र के साथ अज्ञात पुरुष के साथ बाईक पर सवार होकर हरमू बिजली ऑफिस के पास आ गयी एवं यहाँ पर उसे अपने बातों में फँसाकर उक्त व्यक्ति एवं महिला उसके बच्चे का अपहरण कर लिया । इस संबंध में वादिनी मधु देवी के फर्दव्यान पर उक्त कांड दर्ज किया गया एवं काड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय , राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक हटिया के नेतृत्व में एक एस ० आई ० टी ० का गठन किया गया । एस ० आई ० टी ० के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में शामिल व्यक्ति बिनय वर्मा मधुकम शास्त्री चौक थाना सुखदेवनगर एवं सिमडेगा की रहने वाली महिला सलूजा बेगम के द्वारा बच्चे का अपहरण किया गया था को गिरफ्तार किया गया । इन दोनों में पहले से ही मजदूरी के दौरान आत्मीय संबंध बना था। ये बताये कि चान्हो के रहने वाले साजिद अंसारी उर्फ बबलू जो मानव तस्करी के केस में पहले जेल जा चुका था एवं रामगढ़ के कृष्णा मिश्रा उर्फ पंडित जी हमसे कुछ दिन पहले बोले थे कि एक छोटा बच्चा कहीं से लाओ पोसना है और बबलू मुझे दस हजार रूपया दिया था। हम बच्चा के खोज में महिला भिखारी से कडरू में बच्चा मांगे थे तो पहले वह इनकार कर दी फिर उसको धोनी से पैसा दिलवाने के नाम पर ठग कर हरमू तरफ ले आये और बच्चे को उससे लेकर हमलोग निकल गये और बच्चे को लेकर बबलू साथ रामगढ़ में पंडित जी के पास गये । वहीं पर बच्चे को बेचने का प्लान किया गया । पंडित जी रामगढ़ के ही एक महिला गीता मुंडा को बुलाकर बात किये इसपर गीता मुंडा चतरा ईंटखोरी के रहने वाले सरिता देवी से संपर्क की। इसपर सरिता देवी अपने ही गाँव के कुंती देवी एवं उसके पति महेन्द्र साव को बच्चा लेने के लिए राजी किया । महेन्द्र साव को बच्चा बेचने के एवज में एक लाख बीस हजार रूपये बबलू , गीता मुंडा एवं पंडित जी की उपस्थिति में लिया के गया ।

बच्चा चोरी करने वाले विनय वर्मा एवं सलुजा बेगम को 25 हजार रूपया मिला । गीता मुंडा को 11 हजार रूपया , पंडित जी 30 हजार रूपये और बबलू 54 हजार रूपया अपने पास रख लिया ।

आज दिनांक 06.11.2023 को घटना कारित करने वाली महिला सलुजा बेगम एवं पुरुष विनय वर्मा एवं घटना में संलिप्त चान्हो के रहने वाले साजिद अंसारी उर्फ बब्लु रामगढ़ के रहने वाले कृष्णा मिश्रा उर्फ अशोक मिस्त्री उर्फ पंडित एवं गीता मुण्डा के बताये अनुसार कांड में अपहृत बच्चे को ईंटखोरी की रहने वाली कुन्ती देवी , महेन्द्र साव के पास से बरामद किया गया । इस काण्ड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैसन प्रो जे ० एच ० 02 ए 0 ए 0 0516 को जप्त किया गया है । अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया है कि उक्त बच्चे की माँ बच्चे को 50 हजार रूपया में बेचने को राजी हुई थी किंतु पैसा वह पहले ही मोंग रही थी ।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता

  1. विनय वर्मा उम्र 27 वर्ष पिता- बिनोद वर्मा सा o- मधुकम शास्त्री चौक।
  2. सलुजा बेगम , पति – एहसान खान , सा ० टी ० टांगर , जिला – सिमडेगा ।
  3. कृष्णा मिश्रा उर्फ अशोक अशोक मिस्त्री पे०- रामदेव मिश्रा सा०- बंगालीटोला , थाना + जिला – रामगढ़ ।
  4. गीता मुण्डा , उम्र –32 वर्ष , पति – संतोष मुण्डा , सा0- बाजार समिति , थाना + जिला – रामगढ़।
  5. साजिद अंसारी उर्फ बब्लु उम्र 35 वर्ष , पिता – अनवरी अल्ली , सा0- पण्डरी , थाना- चान्हो , जिला – रांची।
  6. महेन्द्र साव उम्र 40 वर्ष , पिता – स्व 0 बिहारी साव , सा ० ग्राम + पोस्ट – परसोनी , थाना – ईटखोरी , जिला – चतरा।
  7. कुन्ती देवी , उम्र 29 वर्ष , पति महेन्द्र साव , सा ० ग्राम + पोस्ट – परसोनी , थाना – ईटखोरी

8 . गीता मुण्डा , उम्र 32 वर्ष , पति – संतोष मुण्डा , सा ० बाजार समिति , थाना + जिला – रामगढ़।

साजिद अंसारी उर्फ बब्लु उम्र 35 वर्ष , पिता अनवरी अल्ली , सा ० -पण्डरी थाना – चान्हो , जिला – रांची । जिला – चतरा । सरिता देवी उम्र 45 वर्ष पति स्व 0 रामचन्द्र साव सा ० परसोनी थाना इटखोरी जिला चतरा ( 1 ) गिरफ्तार अपराधी विनय वर्मा पूर्व में सुखदेव नगर थाना से वर्ष 2017 में छिनतई के केस में एवं वर्ष 2019 में मारपीट के केस में जेल जा चुके हैं । ( 2 ) अपराधी साजिद उर्फ बबलू अंसारी मानव तस्करी के केस में लोहरदगा से वर्ष 2016 में जेल जा चुके हैं ।

जप्त सामान

  1. अपहरण किये गये बच्चे की बरामदगी की गयी है
  2. घटना में प्रयुक्त लाल एवं काले रंग की पैसन प्रो मोटरसाईकिल रजि ० सं ० JH02AA 0516

गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीयो का नाम

  1. पु ० नि ० सह थाना प्रभारी बृज कुमार , अरगोड़ा थाना , राँची
  2. पु 0 अ 0 नि 0 विष्णुकांत , अरगोड़ा थाना , राँची ।
  3. पु o अ o नि o अनिमेष शांतिकारी अरगोड़ा थाना , राँची ।
  4. पु ० अ ० नि ० राजकुमार मेहता अरगोड़ा थाना , राँची ।
  5. स ० अ ० नि ० शाह फैसल , तकनीकी शाखा , राँची ।
  6. आ 0 848 अजमत अंसारी तकनीकी शाखा ।
  7. आ O 1341 प्रवेश कुमार पासवान तकनीकी शाखा ।
  8. आ 0 3888 लक्ष्मण यादव अरगोड़ा थाना
  9. सशस्त्र बल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles