झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बेकाबू भीड़ पर पुलिस का बल प्रयोग, देखे वीडियो

0

RANCHI : आज झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दिन लोगो में हॉकी के प्रति कुछ अलग और बहुत ज्यादा दीवानगी देखने को मिली, लोगो की संख्या क्षमता से ज्यादा स्टेडियम में दर्शक पहुंचे, सीट पर बैठने के बाद बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर मैच देखते नजर आए।

स्टेडियम के बाहर जो बड़ी संख्या में लोग रह गए वे मैच देखने को बेताब दिखे, स्टेडियम के सभी गेट पर बड़ी तादाद में लोग पहुंचे जिससे इन सभी गेट पर आवाजाही बंद हो गई, इस बीच भीड़ में कुछ लोग अक्रोशित हो गए और जबरदस्ती स्टेडियम के गेट से अंदर आना चाहे जिसके बाद अक्रोषित लोगो ने सरकार और पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपशब्द शुरू कर दिए और इसी बीच किसी ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए पुलिस कर्मी को जमीन पर गिरा दिया, भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करते हुए माहौल को शांत करवाया और उसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, अब माहौल शांत है, लोगों की भीड़ गेट के आस पास से हट चुकी है। भारत जीत की ओर अग्रसित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here