रांची गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी मे रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।इस हादसे में रांची के डोरंडा मणिटोला, फ़िरदौस नगर, हिंदुस्तान चौक के रहने वाले कार सवार 20 वर्षीय मोहम्मद शहबाज रिजवी उर्फ कैफ की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि कार पर सवार होकर पांच युवक रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे थे इसी दौरान घाटी मे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी. इस हादसे में रांची डोरंडा मणिटोला हिंदुस्तान चौक निवासी मोहम्मद शहबाज रिजवी उर्फ कैफ (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी।वहीं चालक शदाब खान (35 वर्ष) के सिर पर गंभीर चोटें आयी है और शारीख खान का दाहिनी पैर टूट गया. जबकि अन्य फरदीन खान (18 वर्ष) और सैय्यद शोएब (19 वर्ष) को हल्की चोटें लगी है।
नेतरहाट घाटी में गाड़ी खाई में गिरने के बाद सैयद और शदाब बड़ी मुश्किल से गहरी खाई से बाहर सड़क तक निकले और राहगीरों को घटना की जानकारी दिया।जिसके बाद राहगीरों ने गुरदरी पुलिस को घटना से अवगत कराया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर मे ईलाज हुआ। वही
मृतक कैफ के पिता अनीस रिज़वी टेलरिंग का काम करते है। मृतक का रांची के बरयातु मे ननिहाल है।सभी घायल युवक मृतक कैफ के रिश्तेदार है।मृतक की मिट्टी बरयातु जोड़ा तालाब के पास स्तिथ कब्रिस्तान मे शाम 6:30 मे होगी।

मृतक के घर पसरा है सन्नाटा