Ranchi
अपार हर्ष के साथ सूचित करना चाहता हूँ कि अपने रांची नगर, गेतलातु स्थित “श्रीवैष्णवी शिवराम सेवा संस्थान” के तत्वाधान में माता वैष्णवी के पावन देवी-दर्शन मंडप में शारदीय नवरात्र, दिनांक 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले 12वें देवी दर्शन महोत्सव-2023 का भव्य आयोजन का शुभारंभ आज दिनांक 15.10.23 को प्रातः 8 बजे पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश एवं इन्द्र एवं हनुमत ध्वजारोहण के शंखनाद से प्रारम्भ हुआ। काशी से आये आचार्य श्री सतीश चन्द्र मिश्रा जी के आचार्यत्व में मिथिला के श्री विनय कुमार जी एवं मुरलीधर जी व्यास सहित मानस प्रचार मण्डली एवं स्थानीय पुजारी आचार्य विष्णु मिश्रा जी एवं अन्य विद्वानों के सहयोग से मुख्य यजमान डॉ. रंजीत कुमार सपत्नीक डॉ. वन्दना कुमारी एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये तथा वर्चुवली जुड़े समस्त संकल्पकर्ताओं द्वारा इस महायज्ञ को संपन्न कराने का संकल्प लिया गया। गुरू जानकी रामाचार्यजी महाराज द्वारा नवाह परायण के लिए आह्वाहन कराया गया।
1111 कलशों की हुई सामूहिक अराधना
वेदी-पूजन पश्चात माँ वैष्णवी के दरबार में माता शैलपुत्री का आह्वाहन करते हुए ग्यारह सौ ग्यारह कलशों के संकल्पकर्त्ताओं द्वारा सामूहिक मंत्रोचारण के साथ कलशों की स्थापना की गयी। समिति द्वारा इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए एवं श्रद्धालुओं के समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु इस महायज्ञ के संचालन के लिए काशी से विद्वान पुरोहितों को आमंत्रित किया गया है जिनकी देख-रेख में समस्त पुजन प्रक्रिया का संचालन हो रहा है। आचार्यों द्वारा विधिवत पुजन प्रणाली से ऑफलाईन एवं ऑनलाईन उपस्थित श्रद्धालुगण काफी प्रभावित हो रहे हैं। विद्वानों द्वारा गुंजने लगा दुर्गाशप्तशती एवं श्रीमद्देवी भागवत का उद्घोष: आरती उपरान्त माता वैष्णवी के इस पावन पूजा स्थल पर प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा माँ जगदम्बे की अराधना में श्रीचण्डी पाठारम्भ हुआ, जिसकी प्रतिध्वनि से चारों दिशाएँ भक्तिमय हो उठा था। श्रीचण्डी के विभिन्न अध्यायों का संगीतमय पाठ का अनुभव अवर्णिय था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों स्वयं देवता, माता की अराधना में सम्मीलित हो गए हैं। शंखों की ध्वनी सारे वातावरण को शुद्ध कर रही थी। पाठोपरान्त हवन के स्वाहा शब्द का उद्घोष अविस्मर्णिय था।
‘तरंग’ अध्यात्मिक कला उत्सव मंच के माध्यम विजेताओं के लिये पुरस्कार एक लाख रुपये की राशि रखी गई हैं
हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी महोत्सव में बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी प्रतिभागियों के लिए ‘तरंग’ अध्यात्मिक कला उत्सव मंच के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी कला प्रस्तुत क्ररने के लिए एक विशाल मंच दिया जाता है और उन्हें प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाता है। तरंग के अन्तर्गत: नृत्य, गायन, योग, गीता पाठ एवं नाट्य-कला प्रतियोगिता का समग्र आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखित सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय विजेता को नकद पुरष्कार से सम्मानित किया जायेगा। विदित है कि यह प्रतियोगिता 5 वर्ष से 18 वर्ष के सभी बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सफल मंच है। विजेताओं के लिये पुरस्कार एक लाख रुपये की राशि रखी गई है। ‘तरंग’ आध्यात्मिक कला उत्सव के इस वर्ष के ग्रैंड फ़िनाले में प्रसिद्ध कत्थक डांसर एवं गायक कुमार शर्मा द्वारा चयनित विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया जायेगा।
देवी-दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सपत्नी डॉ वंदना कुमारी ने सभी संकल्पकर्त्ता श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को प्रथम दिन के पूजा में सहभागी होने के लिए धन्यवाद दिया तथा माता वैष्णवी से समस्त भक्तगणों की मनोकामना पूर्ति के लिए आराधना की।