स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही मालगाड़ी ट्रेन रोककर नीचे उतरा लोको पायलट, वजह जान हैरान रह जाएंगे..

0

नियमानुसार समय सीमा से ज्यादा देर तक ट्रेन चलाने पर ट्रेन को दूसरे लोको को जिम्मेदारी देकर ट्रेन छोड़ सकता है ट्रेन ड्राइवर….! और ऐसा ही कुछ हुआ..

लातेहार/झारखंड : बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे बिहार के बाढ़ से खाली रैक लेकर आ रहे लोको पायलट पीके गुप्ता ने निर्धारित स्टेशन आने के पहले ही मालगाड़ी रोक दी और नीचे उतर गया.

लोको पायलट द्वारा तर्क दिया गया कि, ‘तय समय सीमा से ज्यादा ड्यूटी हो गई और निर्धारित स्टेशन से पहले ही मालगाड़ी रोक दी और नीचे उतर गया। घटना धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह-डालटनगंज (Barwadih – Daltangunj) रेलखंड पर बरवाडीह रेलवे स्टेशन से पहले स्थित रेलवे फाटक ‘17-सी’ स्थित सिग्नल के पास हुई.

बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

इस वजह से रेलखंड की डाउन लाइन पर करीब 45 मिनट से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान डाउन रेल लाइन में अन्य मालगाड़ियों सहित कई ट्रेनों भी दूसरे स्टेशन में खड़ी रहीं. इससे लोगों को परेशानी हुई.

उसके बाद मालगाड़ी को खुलवाने के लिए सिग्नल दिया गया, लेकिन लोको पायलट ने यह कहते हुए मालगाड़ी ले जाने से इनकार कर दिया कि वह तय समय से ज्यादा ड्यूटी कर चुके हैं, अब वह मालगाड़ी आगे नहीं ले जाएंगे। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. उनके समझाने पर लोको पायलट मालगाड़ी (Goods Train) को लेकर बरवाडीह स्टेशन पहुंचा जिसके बाद ये चर्चा का विषय बना हुआ है…!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here