भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 12 दिन दक्षिण भारत धार्मिक स्थल की यात्रा का मौका

0

Shahid Khan/Ranchi

Tourist Train For South India : भारतीय रेलवे की शाखा , इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ( भारत सरकार का उधम – मिनी रत्न ) की पूर्व क्षेत्र / कोलकाता ने देखो अपना देश के तहत ” भारत गौरव ” ट्रेन द्वारा तिरूपति मीनाक्षी मंदिर – रामेश्वरम कन्याकुमारी – त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराने के लिए ले कर जा रही है ।


यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 11 दिसंबर को मालदा टाउन से खुलेगी जो न्यू फरक्का – पाकुड़ – रामपुरहाट – दुमका – हंसडीहा भागलपुर – सुल्तानगंज – जमालपुर – किऊल – जमुई – झाझा – जसीडीह – जामताड़ा – चितरंजन – कुल्टी – धनबाद – बोकारो – रांची – राउरकेला झारसुगुड़ा और सम्बलपुर पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तिरूपति – मीनाक्षी मंदिर – रामेश्वरम कन्याकुमारी त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराते हुए 22 दिसंबर को वापस लौटेगी .

यात्रा शुल्क और समावेश :

भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में आपकी सुविधा के लिए तीन विभिन्न श्रेणियाँ उपलब् हैं..

  1. इकोनॉमी : स्लीपर क्लास से यात्रा होगी , इसका शुल्क रु . 22,750 / – प्रति व्यक्ति
  2. स्टैंडर्ड : 03 एसी क्लास से यात्रा होगी , इसका शुल्क रु . 36,100 / – प्रति व्यक्ति है ।
  3. कम्फर्ट : जिसमे 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु . 39,500 / – प्रति व्यक्ति है ।

उपरोक्त के अलावा :

श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्री विश्राम ।

शाकाहारी भोजन ( सुबह , दोपहर और रात का भोजन ) , सुबह शाम चाय , साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी ।

” घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था ।

कोच मे सुरक्षागार्ड , सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे ।

भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 % रियायत प्रदान कर रहा है ।

कुल 790 यात्री रहेंगे जिनमे 7 स्लीपर कोच में 580 यात्री रहेंगे एवम 210 यात्री 3 एसी कोच में रहेंगे।

रांची से यात्रा करने वाले यात्री 12 दिसंबर की रात रांची से यात्रा के लिए जाएंगे और 21 दिसंबर को रांची वापस आ जायेंगे।

5 साल तक के बच्चे के लिए कोई टिकट नहीं

यदि कोई बच्चा 5 साल से कम उम्र का हो और अपने परिवार के साथ यात्रा में शामिल हो रहा है तो उनका टिकट नहीं लगेगा, 5 साल से ऊपर के बच्चों का टिकट अनिवार्य है।

Ticket cancellation policy :
किन्ही कारणों से यात्रा के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करवाया जाता है तो 250 रुपए राशि की कटौती होगी।

8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करवाया जाता है तो 25% राशि की कटौती होगी

4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करवाया जाता है तो 50% राशि की कटौती होगी

4 दिन पहले टिकट कैंसिल करवाया जाता है तो कोई राशि वापस नहीं होगी।

इस यात्रा के दौरान कोविद-19 प्रोटोकॉल का पूरा पूरा ख्याल रखा जाएगा।

बुकिंग :

इक्षुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC , 3 , कोइलाघाट , कोलकाता एवं दूरभाष संख्या 8595904082 / 8595904077 से प्राप्त कर सकते है , या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है , या IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है । विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते है ।

ये सभी जानकारी आईआरसीटीसी की तरफ से आज रांची में अयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रांची की एरिया टूरिज्म इंचार्ज ज्योति कुमारी ने दी एवम इससे जुड़ी अन्य जानकारियां एरिया मैनेजर युवराज मिंज, सुपरवाइजर मुकेश प्रसाद, हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर तनिष्क राज एवं राजू ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here