देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा रांची के विभिन्न मार्गों से होकर होते हुए धुर्वा मैदान पहुंची, जहां 2 बजे से धर्मसभा का आयोजन शुरू हुआ। यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिन जिन क्षेत्रों से शौर्य जागरण यात्रा निकाली गईं वहां रास्ते के दोनों छोर पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई थी।नगर पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर रांची और हटिया डीएसपी और संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।
बता दें कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित 8 अक्तूबर को रांची के धुर्वा मैदान में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की ओर से आयोजित विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया है। देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा के तहत 4 रथ पूरे झारखंड प्रदेश में भ्रमण करते हुए 8 अक्तूबर को रांची धुर्वा मैदान पहुंचेगी, जहां धर्मसभा का आयोजन होना है। जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा मैदान) में होने वाले कार्यक्रम में कई साधू-संत के अलावा विश्व हिंदू परिषद-बजरंग के सदस्य मौजूद रहेंगे। चारो रथ पहाड़ी मंदिर, रातु रोड, मंडा मैदान, चुटिया, पंचमुखी हनुमान मंदिर, बरगाईं व रातु गढ़,रातु से श्री जगन्नाथ मैदान धुर्वा के लिए निकलेगी। आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जन्मभूमि पर उनका प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।