Ranchi
दरगाह में डोरंडा थाना प्रभारी ने कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक कर उर्स को लेकर जानकारियां ली और मेला परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की बात कही, यातायात व्यवस्था के लिए रास्तों और चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी गई है इसकी जानकारी दी।
मेला परिसर में कुछ ऐलान करने की बात कही जैसे
मेले परिसर में गाड़ी न लगाए, पार्किंग में ही लगाए, सुरक्षा स्वयं करे
अपने समान की हिफाजत स्वयं करे
चोर पॉकेट मारो से सावधान रहे
बेशकीमती समान मेले में न लाए
किसी भी विपरीत परिस्थिति में इस नंबर पर संपर्क करे 9431706168
मेले में तैनात पुलिस अधिकारी से तुरंत संपर्क करें
पुरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की नज़र में है