आज से 5 दिवसीय उर्स शुरू, रांची पुलिस, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय समेत कई ने चादर पेश किए

0

रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 216वा उर्स आज दिनांक 05-10-2023 से सुबह परचम कुशाई उसके बाद गुसुल और तेलावाते क़ुरान से शुरू हो गया जो पांच दिवसीय 09 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा। आज दोपहर 2 बजे दरगाह कमिटी के सदर अयूब गद्दी के घर से शाही संदल और चादर निकली गई जो पूरे डोरंडा में गस्त करते हुए हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के à आस्ताने में पेश किया गया उसके बाद हर साल की तरह पुलिस लाईन रांची से बाबा के दरगह में चादर चढ़ाया गया जिसमें रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक रांची एवं पुलिस लाइन के सारे जवान और पदाधिकारी मौजूद रहे उसके बाद चादरों का सिलसिला जारी रहा पूर्व केंद्र मंत्री सुबोध कान सहाय कांग्रेस महासचिव बिनय सिन्हा दीपु कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने अपनी ओर से दरगह में चादर चढ़ाए वही मेहमाने खुशियों में पूर्व पार्षद मो०असलम, पूर्व पार्षद सलाउद्दीन संजू, नदीम इकबाल, मो० नौशाद गुज्जर, इमरान बाबू, अतीकुर्रहमान, शादाब खान, आदि का दरगाह कमेटी के द्वारा इस्तकबाल किया गया मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिज़वान हुसैन, बेलाल अहमद, उपसचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, मोहम्मद सदीक, कोषाध्यक्ष जैनुल आबिदीन राज, कार्यकारिणी सदस्य, अब्दुल खालिक, अनीश गद्दी, सरफराज उर्फ सम्पा, नज्जू अंसारी, एजाज गद्दी, आसिफ नईम, आफताब आलम, साजिद उम्र, मोहम्मद शहजाद बबलू, नसीम गद्दी,उर्फ पप्पू गद्दी, मोहम्मद वसीम, सरफराज उर्फ बबलू पंडित, शाहीन अहमद, सरफराज कुरैशी मौजूद रहे।


कल यानी 6 अक्टूबर को रात में उर्स मैदान में जलसा का आयोजन किया गया है। 7 अक्टूबर को खानकाही कव्वाली होगी। 08 अक्टूबर को महासचिव जावेद अनवर के आवास से चादर निकली जाएगी, 2 बजे से सीरत मैदान डोरंडा में कव्वाली का प्रोग्राम शुरू p। इससे पहले सुबह में Jap-1 की ओर से चादर निकाली जाएगी। इसी दिन रात में कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होगा। मुंबई के अजीम नाजा और हाजी माजिद शोला के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। कव्वाली का मुकाबला 9 अक्टूबर को भी चलेगा। इसके अलावा फातेहा खानी, मीलाद, लंगर खानी, तिलावत पंज सूरह कर हजऱत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के रूहे पाक को इसाले सवाब की जाएगी। उर्स में लगने वाली दुकान लगना शुरू हो गया है।

8 अक्टूबर को आयेंगे राज्य के सीएम श्री हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 अक्टूबर को औपचारिक रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे। वे रिसालदार बाबा के मजार में चादरपोशी भी करेंगे। साथ ही राज्य में अमन चैन के लिए दुआ करेंगे।
हज़रत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का उर्स कल से शुरू, तैयारी आखिरी चरण पर

साथ ही मेले में साफ-सफाई, सीसीटीवी, ट्रैफिक कंट्रोल, चलन्त शौचालय, पानी टैंकर, मेडिकल टीम, राजेंद्र चौक के आस-पास साफ-सफाई, पार्किंग सुविधा ( चवनिया मैदान और नेपाल हाउस के सामने, ईदगाह, कुसई ) कव्वाली के दौरान स्टेज पर पुलिस व्यवस्था और अन्य सुविधा की व्यवस्था दरगाह कमेटी एवं जिला प्रशासन की ओर से किया गया है उर्स मेला 2023 को आपसी सौहार्दपूर्ण और उल्लास के साथ मनाने की अपील की दरगह कमिटी करती है।

प्रेस विज्ञप्ति की जानकारी
असफर खान प्रेस प्रवक्ता दरगाह कमिटी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here