रांची : वाक् एवं श्रवण संघ – बिहार ( BISHA ) के द्वारा दो दिवसीय पांचवा राष्ट्रीय वार्षिकोत्सव का आयोजन रांची के होटल रॉयल रिट्रीट में मना रहा है।बिशा कॉन सम्मेलन 2023 में भारत से लगभग 250 से अधिक विशेषज्ञ भाग ले रहे है।सम्मेलन मे वॉक , भाषा , श्रवण , डिस्फेजिया और वेस्टीबुलार विज्ञान ” विषय पर चर्चा की गई साथ ही विशेषज्ञों द्वारा इसका निदान और इलाज पर विशेष चर्चा की गई ।बिशा कॉन वैज्ञानिक सत्र, विशेषज्ञों की चर्चा और तकनीकी अपडेट आयोजित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है । इसके अलावा यह सम्मेलन संचार विकारों में वर्तमान प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाकर समाज में योगदान देता है ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभय नंदन अम्बष्ठ (अपर सचिव, महिला बाल विकास एवम सामाजिक शिक्षा विभाग एवम अतिरिक्त प्रभार निःसशक्ता आयुक्त, झारखंड सरकार व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अजीत, प्रसन्नता हेगड़े, डॉ एन श्रीदेवी, स्वरूप विकास मिश्रा, डॉ संगीता महेश, नेहा तिवारी एवम डॉ सुमन कुमार उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अपर आयुक्त ने कहा कि ये कार्यक्रम बिहार झारखंड से हियरिंग स्पीच से संबंधित है, निःसशक्ता आयुक्त के रूप में मैंने यहां देखा है कि हमारे समाज में जो ऐसे बच्चे है उनके लिए काफी लाभदायक है, ऐसे कार्यक्रम की आयोजन होने से इसका प्रचार होगा और दो हमसे संपर्क करेंगे तब सरकार की तरफ से जितना मदद हो सकेगा वह किया जाएगा। झारखंड सरकार दिव्यांगो के लिए बहुत जागरुक है,इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिकोत्सव समारोह मे वाक् एवं श्रवण से जुड़े कई उपकरण से संबंधित स्टॉल लगाए गए है,जहां कान की मशीन, ईएनटी जांच से संबंधित मशीन भी उपलब्ध है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिशा कॉन की ओर से डॉ अशोक कुमार सिन्हा, चंदन कुमार, डॉ विवेक मोहन, मुकेश कुमार, रोहित प्रधान, सुमन कुमार, अभिषेक रंजन आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।