सोशल मिडिया में वायरल : रांची पुलिस
राजधानी में जमीन दलालों पर एसएसपी के निर्देश के बाद की कारवाई, दो जमीन दलाल हुआ गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के पहले पुलिस ने हथकड़ी लगाकर जमीन माफिया को बीच बाजार में पैदल ही नामकुम बाजार से घूमते हुए ले जाते नजर आए. इस कारवाई के बाद जमीन माफियाओं पर हड़कंप।
नामकुम थाना में एक पोस्टर के द्वारा सूचना दिया गया था कि नामकुम थाना परिसर में जमीन दलालों का प्रवेश निषेध है और आज इस तरह से नामकुम थाना क्षेत्र में भू माफिया को गिरफ्तार कर बाजार में घूमना आम लोगो के लिए अच्छा संदेश है लेकिन भू माफियाओं के लिए बहुत बुरा समय है