Asia Cup Srilanka Vs India
इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से पराजित किया.
श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई है. श्रीलंका 15.2 ओवर्स ही खेल पाई. मथीशा पथिराना आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. पथिराना को हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक खिलाड़ी को आउट किया.

मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका 50 रन की स्कोर पर रोका
मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहला ओवर मेडन फेंका। वहीं दुसरे ओवर में सिराज ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी, जसमीत बूमराह ने भी शानदार प्रदर्शन किया, रिराज के साथ बुमराह ने सोने पे सुहागा का काम किया है,जिसके बदौलत श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ केवल 50 रन के सबसे कम स्कोर ही सिमट गई।
सिराज ने फिर चौथे ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंकी टीम को और भी परेशानी में डाल दिया।
आखिरकार, तीसरे ओवर में वह मेजबान कप्तान दसुन शनाका को आउट करके अपने वनडे करियर का पहला फाइव विकेट हॉल पूरा किया।
खिताबी मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहा है सिराज ने श्रीलंकाई फैंस के मंसूबों को झटका दिया, उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इससे टीम इंडिया ने पॉवरप्ले में अपना वनडे इतिहास में शानदार प्रदर्शन किया।
सिराज ने अपने स्पेल में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं। सिराज ने चौथे ओवर में 4 विकेट लिए। श्रीलंका बारिश के कारण मैच रविवार को दिन के 3.40 बजे से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हुआ था। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां भारत के पास 5 साल का खिताबी सूख खत्म करने का मौका मिला, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका अपने खिताब का बचाने में कामयाब नही हो पाई। दोनों टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के फाइनल में 8वीं बार आमने-सामने रही। इससे पहले खेले गए 7 फाइनल में से 4 भारत ने जीते, जबकि 3 में श्रीलंका को सफलता मिली। ओवरऑल भारत और श्रीलंका के बीच 166 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 97 और श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है। 11 मैच नो रिजल्ट और एक मैच टाई रहा है।