22.7 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
spot_img

पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा जेएसएससी के अध्यक्ष बनाए गए, पहले भी पूर्व डीजीपी नेयाज अहमद इस पद थे

Ranchi : JSSC

पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं. इससे संबंधित आदेश सरकार द्वारा गुरुवार की शाम जारी कर दिया गया. जारी आदेश में कहा गया है कि नीरज सिन्हा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष के पद पर 27 सितंबर 2023 के प्रभाव से नियुक्त किया जाता है. नीरज सिन्हा पदभार करने की तिथि से अधिकतम 65 वर्ष की आयु पूरी करने तक आयोग के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहेंगे. नीरज सिन्हा झारखंड राज्य कैडर आईपीएस रहे है और रांची के एसएसपी से लेकर राज्य के डीजीपी के पद पर रहे है.

अभी इस पद पर पूर्व आईएएस सुधीर त्रिपाठी जेएसएससी के अध्यक्ष पद पर है जिनका कार्यकाल 26 सितंबर को खत्म हो रहा है.

ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी डीजीपी नेयाज अहमद को इस पद पर नियुक्त किया गया था, उस समय राज्य के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा थे, लेकिन पूर्व डीजीपी नेयाज अहमद ने जल्द ही इस पद से अपना इस्तीफा ये कहते हुए दे दिया था कि यहां काम करने के लिए कुछ नहीं है, युवा बेरोजगार है जिसके लिए सरकार को बार बार नए वेकेंसी निकलने के लिए खाली सीटों की डिटेल्स के साथ कहा गया जिसपर कोई कारवाई नहीं हुई और उन्होंने अपना इस्तीफा देकर बिहार पटना चले गए.

अब देखना होगा कि नीरज सिन्हा इस पद पर दूसरे डीजीपी के रूप में पद पर आसीन हो रहे है जिसके बाद युवाओं को नौकरी की दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles