RANCHI/PPR LIVE India
सालो बाद हुए रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी डोरंडा के नए गठन में बदलाव देखने को मिली, लोगो में पहले से ही जो रुझान था वो फाइनल गिनती के बाद भी वो रुझान सही साबित हुआ।
रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी डोरंडा के चुनाव में टीम खिदमत ने अपना कब्जा मजबूती के साथ जमा लिया। टीम खिदमत ने अध्यक्ष, महासचिव सहित सभी पदों पर जीत हासिल रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी डोरंडा की खिदमत का मौका पा लिया है। टीम कुतुब के सभी बड़े पद में खड़े हुए उम्मीदवार हार गए।
केवल तीन सदस्य ही कुटुंब से आ सके। सुबह से ही वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था।
कुल 138 वोटर्स में 136 लोगों ने मतदान किया। निर्दलिय में भी कुछ प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमाए लेकिन कामयाब नहीं हो सके। मतदान से लेकर काउंटिंग पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। वोटरों का उत्साह इसी से ही पता लगया जा सकता है कि वोट देने के लिए वोटर सुबह 6 बजे से ही पहुंच गए थे। 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खुद डोरंडा थाना प्रभारी मॉनिटरिंग करते रहे थे।
पहला वोट दर्जी मोहल्ला पंचायत के सचिव तबारक हुसैन ने किया। चुनाव को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रही। सुबह 7 बजे से पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई थी। प्रशासन ने पहले ही कह दिया था कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से पेश आया जाएगा। लेकिन मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर रांची ने दंडाधिकारी के रूप में अनिल गुप्ता, अंचल निरीक्षक, अरगोड़ा रांची की प्रतिनियुक्ति कर रखा था।
कौन उम्मीदवार जीते और कौन हारे
अध्यक्ष के 1 पद पर
टीम खिदमत के अय्युब गद्दी (जीते)
टीम कुतुब के सुहेल अख्तर (हारे)
मो. अतिकुर रहमान (हारे)
उपाध्यक्ष के 2 पद पर
टीम खिदमत से रिजवान हुसैन और बेलाल अहमद (जीते)
टीम कुतुब से हाजी मोख्तार व जाकिर हुसैन (हारे)
महासचिव के 1 पद पर
टीम खिदमत के जावेद अनवर (जीते)
टीम कुतुब के मो. फारुख (हारे)
कोषाध्यक्ष के 1 पद पर
टीम खिदमत के जैनुल आबेदिन (जीते)
टीम कुतुब के कफील गद्दी (हारे)
संयुक्त सचिव के 2 पद पर
टीम खिदमत के जुल्फिकार अली भुट्टो व मो.सादिक (जीते)
टीम कुतुब के शोएब अंसारी व अली अहमद (हारे)
मो. इमामुद्दीन, मो सरवर (हारे)
कार्यकारिणी के 9 सदस्य पद में खिदमत टीम से 6 और कुतुब से 3 जीते
आसिफ नईम
सरफराज गद्दी उर्फ समफा
साजिद उमर
मो सज्जाद (बब्लू)
नज्जू अंसारी
अनीस गद्दी
एजाज गद्दी
मो. आफताब आलम
अब्दुल खालिक
केवल कार्यकारिणी सदस्य में ही कुतुब टीम कुछ हद तक 3 सदस्य के साथ जीती और 6 पद पर हारी लेकिन किसी भी बड़े पद पर काबिज़ नही हो सकी और कुतुब टीम का सुफड़ा साफ हो गया। कुल 16 पद में 13 पद टीम खिदमत ने अपने नाम कर लिया।
खिदमत टीम ने किए है कई वादे
अब खिदमत टीम के द्वारा किए गए 16 वादे जिसे ईमानदारी से खिदमत के साथ खिदमत करने की जिम्मेदारी खिदमत टीम पर है, अब देखना है कि ये अपने वादों पर कितना खड़े होते है और लोगो के भरोसे को कायम करते है।
जानिए खिदमत के 16 वादे क्या क्या है
1
शिक्षा,स्वास्थ और महिलाओ को रोज़गार से जोड़ना होगा।
2
मैरिज हॉल, साथ ही हॉल को मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाएंगे।
3
छात्र एवं छात्राओं के लिए जीपीएससी, यूपीएससी और एसएससी कोचिंग सेंटर को सुविधा बच्चियों को दी जाएगी।
4
हॉस्पिटल को कमेटी अपने अधीन कर चलाएगी जहां लोगों का मुफ्त इलाज होगा।
5
शादी के लिए अब मैरिज हॉल का ऑनलाइन बुकिंग भी होगी।
6
मैरिज हॉल को गरीबों को मुफ्त शादी के लिए दिया जाएगा।
7
लीगल सेल का गठन किया जाएगा।
8
हर साल 11 गरीब लड़कियों की शादी कराई जाएगी।
9
युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्थाकि जाएगी।
10
एक जकात फंड का निर्माण कर गरीब और जरूरतमंदों को मदद पहुचाई जायेगी।
11
मजार कमेटी के आय व्यय का हिसाब लगातार आवाम को दिया जाएगा।
12
एक मीडिया सेल का भी गठन किया जाएगा।
13
हर 3 साल में रिसलदार बाबा मजार कमिटी का चुनाव कराया जायेगा।
14
समय-समय पर खेल कूद, कलाकृति पेंटिंग कराई जाएगी।
15
मैट्रिक इंटर टॉपर छात्र छात्राओं को कमिटी के द्वारा लैपटॉप दिया जाएगा।
16
डोरंडा और रांची के सरपरस्तो को मिलाकर एक कमेटी बनाई जाएगी ।
पहले वाले कमिटी पर है कई आरोप जिसमें करोड़ों रुपए के गबन का मामला है जिसे खिदमत ग्रुप आने वाले समय में ईडी से जांच करवाने की बात की थी, साथ ही अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए जगहों जिसमे दुकानें भी है को भी मुक्त कराएगी..!