संगठित आपराधिक गिराेहाें के फंडिंग, आथिर्क स्राेताें, अपराध से अजिर्त किए हुये संपत्ति का पता लगाने तथा इन गिराेहाें के विरूद्ध ठाेस कारर्वाई करने के संदर्भ में पुलिस मुख्यालय के द्वारा ए0टी0एस0़ काे आदेशित किया गया है।
झारखण्ड ए0टी0एस0 काे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जे0जे0एम0पी0 संगठन के अजूर्न लोहरा के नाम पर माेटरसाईकिल नं0 JH01FC3993 से रंगदारी/लेवी का
पैसा पुंदाग क्षेत्र से लेने आने वाला है। उक्त सूचना के सत्यापन के क्रम में ए0टी0एस0 टीम के द्वारा पुंदाग क्षेत्र से उक्त माेटरसाईकिल से आये व्यक्ति देव सागर खलखाे, उम्र 30 वर्ष, पे0 मादरा उराँव, सा0+पो0 मांडर, जिला-राँची को हिरासत में लिया गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि वह जे0जे0एम0पी0 संगठन के अजूर्न लोहरा के कहने पर पुंदाग के एक व्यापारी से लेवी/रंगदारी का पैसा वसूली करने आया था। राँची पुलिस से पता करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि जे0जे0एम0पी0 संगठन के अजूर्न लोहरा के नाम पर एक व्यापारी से रंगदारी की मांग एवं रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी देने से संबंधित जगन्नाथपुर (पुन्दाग ओपी, थाना काण्ड संख्या-369/2023, दिनांक-11.08.2023, धारा-386/387 भा0द0वि0 एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट दर्ज़ है। तदाेपरांत अग्रतर अनुसंधान एवं कारर्वाई हेतु देव सागर खलखाे काे आज दिनांक 25.08.2023 राँची पुलिस के सुपर्द किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
देव सागर खलखाे, उम्र 30 वर्ष, पे0-मादरा उराँव, सा0-कांजिया, पो0+थाना-मांडर
जिला-राँची ।
जप्त सामग्रियों की सूची
- माेटरसाईकिल -01
- माेबाईल फोन-01