RANCHI/खेल डेस्क- वेस्टइंडीज मे खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 पांच T-20 श्रृंखला मे शनिवार को भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा कर सीरीज मे 2-2 की बराबरी कर लिया।
बता दें भारत की ओर से खेल रहे युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और सुभमन गिल की शानदार 165 रन की पेटनरशिप की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के 178 रन की लक्ष्य को मात्र 1 विकेट गवा कर 17 ओवर मे ही 179 रन बना कर जीत हासिल कर लिया।
मैच मे भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली। वही सुभमन गिल ने भी 77 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत को शानदार जीत दिलाया।
वही 13 अगस्त रविवार को रात 8 बजे वेस्टइंडीज के लॉडरहिल फ्लोरिडा मे होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल खिताबी मुकाबला।
Join Our WhatsApp News Group