Ranchi/Police Headquarter
डीजीपी का कानून व्यवस्था संधारण हेतू समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश
डीजीपी ने सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक , पुलिस अधीक्षकों , क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक एवं प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक से उनके क्षेत्र एवं जिलों में अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर जिलावार विस्तृत चर्चायें की तथा झारखण्ड में नक्सल फ्रंट पर मिली सफलताओं के लिए सभी की सराहना करते हुए हाल के दिनों में विशेषकर रामगढ़ एवं राँची में घटित घटनाओं को लेकर राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने का निर्देश दिया । उन्होंने संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए सभी जिला में अपराधिक गिरोहों एवं उनके सदस्यों की सूची तैयार कर फिरार अपराधकर्मियों को यथाशीघ्र पकड़ने एवं जेल में बंद अपराधकमियों पर निगरानी रखने ताकि उसके द्वारा जेल से मोबाईल द्वारा अपने आपराधिक गिरोह का संचालन नहीं कर सके । जेल से छुटे अपराधकमियों का बेल कैन्सिलेशन कराने तथा सी० सी० ए० के तहत आवश्यक कार्रवाई करने , स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाने एवं फिरार अपराधकमियों के विरूद्ध पुरस्कार की घोषणा करने का निर्देश दिया ।
बैठक में महत्वपूर्ण अपराध शीर्षों के अन्तर्गत घटित घटनाओं से संबंधित प्रतिवेदित काण्डों को उभेदित करते हुए शामिल अपराधकमियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित करने तथा शहर में हो रहे स्नेचिंग की घटनाओं पर पूर्णतया रोक लगाने हेतु वैसे हॉट – स्पॉट को चिन्हित कर पैदल गश्ती / मोटर साईकिल गश्त लगाने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी जिला में समय एवं स्थान बदलकर वाहन चेकिंग कराने तथा बस स्टैण्ड , रेलवे स्टेशन , एयरपोर्ट , टेम्पू स्टैण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों के आस – पास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिये ताकि अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगे और छोटे – छोटे अपराधों पर भी लगाम लगाया जा सके । शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों तथा आवासीय कॉलोनी में सम्पर्क कर सीसीटीवी अधिष्ठापित कराने हेतु प्रेरित करें ताकि आस – पास घटना होने पर अपराधियों की पहचान की जा सके ।
अवैध शराब की रोकथाम हेतु बनाये गये रोडमैप के क्रियान्वयन तथा नाबालिग ( बालक / बालिका ) को शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया । विशेष रूप से सारे क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक / प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों को अपने – अपने अधीनस्त जिलों की समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया । इस बैठक में श्री अनुराग गुप्ता , महानिदेशक अप० अनु० विभाग श्री संजय आनन्द राव लाठकर , अपर पुलिस महानिदेशक , अभियान , श्री टी० कंडासामी , अपर पुलिस महानिदेशक , रेल , श्री मनोज कौशिक , पुलिस महानिरीक्षक , मुख्यालय श्री अमोल विनुकांत होमकर , पुलिस महानिरीक्षक अभियान श्री प्रभात कुमार , पुलिस महानिरीक्षक , प्रोविजन , श्री पंकज कम्बोज , पुलिस महानिरीक्षक , राँची , श्री असीम बिक्रांत मिंज पुलिस महानिरीक्षक , अप० अनु० वि० श्री राजकुमार लकड़ा पुलिस महानिरीक्षक , पलामू श्री नरेन्द्र कुमार , पुलिस उप – महानिरीक्षक , हजारीबाग , श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल , पुलिस उप महानिरीक्षक , दुमका , श्री अनुप बिरथरे , पुलिस उप महानिरीक्षक , राँची , श्री पटेल मयुर कन्हैयालाल पुलिस उप – महानिरीक्षक , बोकारो , श्री अजय लिण्डा , पुलिस उप महानिरीक्षक , कोल्हान एवं जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक ( अप० अनु० विभाग / रेल सहित ) ने भाग लिया ।