Exclusive REPORT : Shahid Khan
रांची के मैन रोड मे एक साथ 5 गाड़ियां एक दूसरे से टकराई!, कई कार छतिग्रस्त
रांची : रांची के चुटिया थाना अंतर्गत रांची मेंन रोड सुजाता चौक रिलायंस मार्केट के बीच मे एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकराई, इसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई और भारी जाम लग गया. तीन वाहन जो क्षतिग्रस्त रूप में सड़क के किनारे खड़ी देखी गई उसकी तस्वीर इस खबर के साथ शेयर की जा रही है. बाकी वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि दो और गाड़ियां भी इस दुर्घटना में टकराई थी जो चली गई. चुटिया थाना पुलिस मौके पर मौजूद हो चुकी थी और आगे की कार्रवाई करते हुए सभी गाड़ियों को चुटिया थाना में ले जाने की तैयारी कर रही थी. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक मेहरून लाल रंग की कार जो सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है उसमें बायोम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर पंकज सिंह खुद मौजूद दिखे…




