26.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
spot_img

5 अक्टूबर से रिसलदार बाबा का पांच रोज़ा सालाना उर्स शुरू… जाने रविवार की बैठक मे किसको क्या मिली जिम्मेवारी…

RANCHI/समीर : हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा डोरंडा का इस वर्ष होने वाले 5 रोज़ा उर्स को लेकर एक अहम बैठक रविवार को डोरंडा दरगाह परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मजार कमिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अयूब गद्दी ने किया वही संचालन कमिटी के महासचिव मो जावेद अनवर ने किया। बैठक में रविवार को बाबा का 5 रोज़ा सालाना उर्स का पोस्टर भी जारी किया गया। इस वर्ष उर्स बाबा का सालाना उर्स 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। बैठक मे उर्स के सफल आयोजन करने को लेकर विशेश चर्चा की गई। रविवार की बैठक मे उर्स के आयोजन को लेकर कमिटी के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारी सौंप दी गई।जिसमे कव्वाल की जिम्मेदारी:मो इकबाल, एजाज गद्दी, आफताब गद्दी, सैफ अली को दिया गया। स्टेज प्रोग्राम की जिम्मेवारी :मोहम्मद वसीम, अनीस गद्दी, मुमताज गद्दी (छोटे) ,मोहम्मद इकबाल, मुदस्सर हुसैन को दिया गया। दरगाह के अंदर फातिहा की जिम्मेदारी: कफील गद्दी, अतिकुल गद्दी, उमर भाई, नज्जू अंसारी को दी गई। दरगाह परिसर के चारों तरफ जायरीनों की देख रेख की जिम्मेवारी:नासिर गद्दी उर्फ पप्पू, मुन्ना गद्दी को दिया गया। चादर हदिया की जिम्मेवारी:राशिद जमील, फनना भाई, जुनेद गद्दी, कलीम गद्दी को दिया गया। गेस्ट की जिमेवारी:अध्यक्ष अयूब गद्दी,महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उपाध्यक्ष मो० बिलाल अहमद, सह सचिव मोहम्मद सदीक, सहसचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन को दिया गया। दरगाह परिसर में मेहमाने खुशुसी को जियारत के लिए ले जाने की जिम्मेवारी:अयूब गद्दी, जावेद अनवर, पार्षद नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी, शादाब खान को दिया गया। ऑफिस के अंदर रसीद काटने की जिम्मेवारी:जुल्फिकार अली भुट्टो, बबलू पंडित को दिया गया। गुंबद का चंदा के लिए जिम्मेवारी:हाजी मुख्तार, मो० असफर खान, जब्बार शाहिद, जमील अख्तर आज़ाद, मंज़र मुजीबी, अब्दुल खलिख नन्नू को दिया जाएगा। दावत बांटने की जिम्मेवारी:अयूब गद्दी जावेद अनवर, बिलाल अहमद, रिजवान हुसैन, मोहम्मद सदीक, जुल्फिकार अली भुट्टो, जैनुल आबिदीन, पार्षद नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी, पर्षद मोहम्मद फिरोज मुन्ना, शोएब अंसारी, मुदस्सर हुसैन को सौपा गया। JAP 1 की ओर से जो चादर आती है उसको लाने की जिम्मेदारी: सदर सेक्रेटरी एवं इमाम और शहर काज़ी को दी गई। बैनर एवं पोस्टर बनाने और लगाने की जिम्मेवारी:जैनुल आबेदीन, नसीम गद्दी, बिलाल अहमद को दिया गया। दरगाह परिसर में लंगर बनवाने और बांटने की जिम्मेवारी:महफूज भाई, अमानुल्लाह, तस्लीम, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद गोला, नूर मोहम्मद, मुजिबुल हक, मोहम्मद नासिर, अनवर खान को दिया गया। उर्स मैदान का देखरेख की जिम्मेदारी:शहजाद बबलू, साजिद उम्र और मोकामी लोगो को दिया गया। बैठक मे दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उपाध्यक्ष बिलाल अहमद, सह सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, सह सचिव मोहम्मद सदीक, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, एवं कार्यकारिणी सदस्य सरफ़राज़ गद्दी उर्फ सम्पा, अनीस गद्दी, शहजाद बबलू, अब्दुल खालिक गद्दी, एजाज गद्दी, साजिद उम्र, आसिफ़ नईम, नज्जू अंसारी, अफताब आलम, वार्ड 45 नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी, पार्षद फ़िरोज़ आलम मुन्ना ,शाहीन अहमद, मो० वसीम, सरफ़राज़ गद्दी उर्फ बबलू पंडित, सरफ़राज़ कुरैशी पार्षद और सारे जिमेवार एवं मेंबर मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles