1163 कर्मचारियों को सामूहिक पदोन्नति एवं सीसीएल को सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन के लिए प्रथम पुरस्कार
आज कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) / सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का 49वां स्थापना दिवस मुख्यालय सहित सीसीएल के सभी क्षेत्रों में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया।
कोल इंडिया में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सीसीएल को सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु कॉरपोरेट अवार्ड का प्रथम पुरस्कार तथा पर्यावरण प्रबंधन में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड सीएमडी, सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने प्राप्त किया। साथ ही साथ ‘बेस्ट एरिया महाप्रबंधक अवार्ड श्री एस.के. पाण्डेय, महाप्रबंधक अरगडा क्षेत्र; बेस्ट एचओडी अवार्ड, श्री लाडी बालकृष्णा, महाप्रबंधक (एसडी एवं सीएसआर) जबकि व्यक्तिगत रूप से एक्सलेंस अवार्ड, श्री एम कोटेश्वर राव, महाप्रबंधक (खनन) एवं श्री निलय प्रकाश, महाप्रबंधक (विक्रय व विपणन) को दिया गया।
सीसीएल मुख्यालय, रांची में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री बी. साई राम, निदेशक (वित्त), श्री पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ श्री पंकज कुमार सहित मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं सी.सी.एल. कर्मियों द्वारा दरभंगा हाउस प्रागंण में स्थित ‘‘शहीद स्मारक’’ पर सीसीएल के कर्मवीर दिवंगत सपूतों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री राम बाबू प्रसाद ने कोल इंडिया का झंडा फहराया तथा अन्य निदेशकगण सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष ने सीसीएल एवं विभिन्न क्षेत्रों के झडों को फहराया। अवसर विशेष पर सामूहिक रूप से सीसीएल में कार्यरत 1163 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गयी।
निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री राम बाबू प्रसाद ने अपने संबोधन में सभी को स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि देश जो हमसे अपेक्षा रखा है उसे पूरा करना हम सभी का दायित्व है। श्री प्रसाद ने कहा कि सीसीएल परिवार एक टीम की तरह कार्य करते हुये 84 मिलियन टन के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर है।
निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री बी. साई राम, निदेशक (वित्त), श्री पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ श्री पंकज कुमार ने भी संबोधित किया और स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है और हमारी कंपनी सीसीएल देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के साथ-साथ अपने सीएसआर योजना के अंतर्गत अनेक लोक कल्याणकारी कार्य भी करती है। सभी ने पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि यह आपके कर्तव्यनिष्ठा एवं परिश्रम का परिणाम है।