VIDHANSABHA मॉनसून सत्र का तीसरा दिन
रांची। झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के आज तीसरे दिन सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
12.30 दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इससे पहले वेल में पहुंचकर भाजपा विधायक हंंगामा करने लगे।
क्या रही हंगामे और स्थगन की वजह..?
नियोजन नीति लागू करने की मांग करने लगे। राज्य की खराब विधि व्यवस्था और बिना नियोजन नीति के हो रही बहाली प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगे। साथ में राज्य को बारिश न होने की वजह से सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग करने लगे। मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर हमला बोलते हुए सदन के बाहर झारखंड को सुखाड़, अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
आज प्रश्नकाल के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सवाल व जवाब दिए गए। मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है। सरकार के द्वारा विनियोग विधेयक भी लाने की पूरी तैयारी है। इसके अलावा विपक्ष के द्वारा एक बार फिर 26000 शिक्षक नियुक्ति मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी।
12.30 बजे माननीय सदस्यों ने सदन की कार्यवाही में अपनी अपनी बात रखनी शुरू की जिसमे विधायक इरफान अंसारी ने कहा केंद्र सरकार, झारखंड के साथ सूखाग्रस्त में सौतेला व्यवहार कर रही हैं।
विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि बोकारो में मोहर्रम के दौरान ताजिया उठाने के दौरान प्रशासन की गलती की वजह से बड़ी घटना हुई जिसमें कई लोगों की मौत हो गई जिसे 50-50 लाख एवं नौकरी मुआवजा देने की जरूरत है। घायलों को 10-10 लाख मुवाबजा दिया जाए और उचित इलाज करवाया जाए।
लगातार सदन में सदस्यों द्वारा अपनी बात रखी जा रही थी इसी बीच सदन को हंगामे के बीच में 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
अपने ही सरकार को घेरा लोबिन हेंब्रम
प्रश्नकाल के दौरान झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार को घेरा। लोबिन ने कहा कि जब पेसा नियमावली बनाई नहीं गई है तो किस आधार पर ग्रामसभा हो रही है। साथ ही लघु खनिज के पट्टे दिए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि माननीय को बताना चाहिए कि किस जगह पर ग्रामसभा की अनुमति के बिना पट्टा दिया गया है। इसकी जानकारी सदन में दे। इस जवाब पर झामुमो विधायक दीपक बिरुआ ने भी सवाल खड़े किए। बादल पत्रलेख ने कहा कि नियमावली 2004 के संशोधित नियम के तहत ग्राम सभा की स्वीकृति ली जाती है।
आज होना है सवाल-जवाब
आज प्रश्नकाल के दौरान खान एवं भूतत्व विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सवाल व जवाब दिए जाएंगे। मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है। सरकार के द्वारा विनियोग विधेयक भी लाने की पूरी तैयारी है। इसके अलावा विपक्ष के द्वारा एक बार फिर 26000 शिक्षक नियुक्ति मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी।