सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में सहिया संघ की बैठक हुई आयोजित कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई…
गुमला/ रायडीह : रायडीह प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला स्वास्थ्य सहिया संघ की बैठक सहिया संघ जिला अध्यक्ष सैय्यादा खातून एवं जानकी तिर्की की संयुक्त अध्यक्ष में संपन्न हुई,उक्त बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में सहिया रेस्ट रूम की व्यवस्था में सुधार हेतु चर्चा की गई,तथा जिले के सहिया संघ के अलावा अन्य किसी संघ में नहीं जाने की बात की गई। वहीं सहिया संघ की जिला अध्यक्ष सैय्यदा खातून ने कहा किसी अन्य संघ के द्वारा सहिया बहनों से पैसा वगैरह की माँग की जाती है तो सहिया संघ के द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारीयों को सूचना पहुंचाई जाएगी । 2006 से सहिया का चयन होने के उपरांत से अबतक गुमला जिला के भोली भाली सहिया बहनों से वेतन बढ़ाने के नाम से बहुत सारे संघ वाले पैसा लूटने और सहिया का मदद के नाम पर पैसा ठगी का कार्य किया जाता रहा है।

गुमला जिला की सहिया अब अपने हक अधिकार की लड़ाई स्वयं लड़ेगी और अपनी मांगों को सरकार तक शांतिपूर्वक पहुंचने का कार्य करेगी। मौके पर जिला सचिव रेखा देवी, कोषाध्यक्ष जानकी तिर्की, सदस्य पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, सबीना खातून, ज्योति कुमारी, ज्योति गुलरिया कुजूर प्रखंड अध्यक्ष प्रमिला देवी, प्रखंड सचिव सुषमा, प्रखंड कोषा अध्यक्ष सुभद्रा देवी, अनीता देवी रूपानी देवी मंजू रावड़ा करुणा देवी, सहित सैकड़ो की संख्या में सहीया उपस्थिति रही।…
