भरनो/गुमला : भरनो ब्लॉक चौक के समीप राँची गुमला मुख्य मार्ग में सड़क निर्माण में लगी आरकेडी कंपनी का हाईड्रा ने एक व्यक्ति को कुचला,हालत नाजुक।ब्लॉक चौक के पास सूर्या क्लिनिक के सामने शाम 5:30 को आरकेडी कंपनी का हाइड्रा ने पैदल चल रहे नावाटोली निवासी मोटीया मजदूर रुद्धवा महली 55 वर्ष को कुचल दिया ।हाइड्रा का चक्का काफी देर तक उसके ऊपर चढ़ा रहा और चालक उतरकर भाग गया ।स्थानीय ग्रामीणों, राहगीरों और पुलिस ने धक्का देकर हाइड्रा को पीछे किया और उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार हेतु रिम्स रेफर कर दिया।लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची गुमला मुख्य मार्ग को एक घंटा सड़क जाम कर दिया । ज्ञात होगा की रोड निर्माण का कार्य लगे इस कंपनी के द्वारा पूर्व में भी कई घटना होगा चुकी है कंपनी के पदाधिकारी काफ़ी देर बाद घटना स्थल पर पहुचे और तत्काल इलाज हेतु अध्यक्ष महली समाज मनदीप महली के हाथों में पचास हजार रूपये सहायता राशि दिया। आरकेडी कम्पनी के कार्य पर स्थानीय लोगो ने रोस व्याप्त है। लोगो का कहना है की सड़क निर्माण में अकुशल चालकों को न लगाया जाय। घटना स्थल पर काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरि शंकर शाही, कांग्रेस उपाध्यक्ष अजहर अली, पूर्व विस सूत्री अध्यक्ष अनिल गुप्ता,सुदामा केसरी, कारी राम महली सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।



