राजधानी की सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त रहें सावधान
कभी भी पहुंच सकता है आपके घर स्मार्ट चालान।
हर चौक चौराहों पर स्मार्ट उपकरणों से ऑनलाईन मॉनिटरिंग,
यातायात नियम तोड़ा तो घर पहुंचेगा ई चालान।
यातायात नियम का करें पालन,सुरक्षीत रखें अपना जीवन।
अगर आप राजधानी रांची में स्थायी निवास करते हैं या आसपास के इलाके से रांची पहुंचते हैं तो यातायात नियमों की अनदेखी कतई न करें नहीं तो आपकी समस्या बढ़ सकती है और एक छोटी सी भूल भारी पड़ सकती है । दरअसल शहर में अब ई चालान की व्यवस्था शुरु हो गयी है और इसके लिए रांची स्मार्ट सिटी की ओर से राजधानी रांची के चप्पे चप्पे पर विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक तक्नीकि के उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन उच्च तक्नीकी वाले उपकरणों के माध्यम से शहर की सड़कों पर चलनेवाले सभी वाहनों की गहन निगरानी की जा रही है एवं यातायात नियम का पालन नही करनेवालों को स्वतः इस सिस्टम के तहत चिन्हित कर ई चालान भेजा जा रहा है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस केसाथ समन्वय स्थापित कर रांची स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से ये चालान निर्गत किए जा रहे हैं।
50 हजार से ज्यादा लोगों को किया गया है चिन्हित
अबतक एक महीने में केवल हेलमेट नही पहननेवालों के रुप में 50 हजार से ज्यादा लोगों को चिन्हित करके उनके द्वारा किए गए नियम उलंघन,किस जगह पर नियम तोड़ा और गाड़ी सहित सभी व्यौरा ट्रैफिक पुलिसको भेजा जा चुका है। रांची यातायात पुलिस इस डाटा के आधार पर ई चालान भेजना शुरु कर दी है. वहीं शहर में निर्धारित गति सीमा से ज्यादा स्पीड में चलनेवाले वाहनों पर भी चालान कटना शुरु हो गया है। महज पांच दिनों में 1500 से ज्यादा वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया हैजो निर्धारित गति सीमा का उलंघन कर रहे हैं। इससे भी ज्यादा सावधान रहनेवाली बात ये है कि अब रॉंग वे में चलनेवाले वाहनों का भी ई चालान कटना शुरु हो गया है।
कितनें उपकरणों से हो रही है मॉनिटरिंग
शहर के 70 जंक्शन से यातायात नियम तोड़नेवालों पर नजर रखी जा रही है और इसके रांची स्मार्ट सिटी और रांची पुलिस की ओर से कुल 1000 से ज्यादा उपकरणों की मदद ली जा रही है। इन उपकरणों में आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत आरएलवीडी कैमरे ,एएनपीआर कैमरे और एसवीडी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की रांची वासियों से अपील है कि आप ट्रैफिक नियमों का पालन करें और खुद को सुरक्षीत रखें। लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए वैरिएबल मैसेज साईन बोर्ड के माध्यम से मैसेज भी दिया जा रहा है।
E-challan के लिए डेडीकेटेड टीम
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ श्री अमित कुमार और रांची एसएसपी श्री किशोर कौशल के निर्देश पर कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के साथ डेडीकेटेड मैन पावर रखकर ई चालान निर्गत करने का काम किया जा रहा है । रांची स्मार्ट सिटी के कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।