उर्सलाइन स्कूल में लगभग 1000 विद्यार्थियों की रही सहभागिता
रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड श्री के रवि कुमार के नेतृत्व में झारखंड राज्य में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उसी क्रम में युवा एवं शहरी मतदाता जागरूकता अभियान पर केंद्रित एक कार्यक्रम शनिवार को उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल, रांची में किया गया। स्कूल के लगभग 990 छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वहां मौजूद सभी लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना, साथ ही भविष्य के मतदाताओं अर्थात किशोर आयु वर्ग के लोगों को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया तथा संबंधित नियम बताना। इस अवसर पर छात्राओं को मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्यों (स्कूल, कॉलेज के छात्रों) को दिलचस्प गतिविधियों और व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें पंजीकरण और मतदान की प्रक्रिया से रू-ब-रू किया गया।
इस मौके पर हेल्प डेस्क मेनेजर ने सभागार में मौजूद छात्राओं से अपने लोकतांत्रिक अधिकार के बारे में जागरूक होने की अपील करते हुए युवाओं को खास कर अपने मतदान के अधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता एवं मतदाता पंजीकरण से मतदान तक की सभी जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं वोटर पोर्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सारी जानकारी ऑडियो, विजुअल प्रेजेंटेशन एवं इंटरएक्टिव कार्यक्रम के माध्यम से दी गई। साथ ही उनके लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जैसे – एक्सटेम्पोर, पोस्टर डिज़ाइन, निबंध लेखन एवं क्विज। प्रतियोगिता में लगभग 140 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कई छात्राओं जैसे- नेहा इक्का, कुमकुम रानी,मनीषा कुमारी, अनायदा निदा, प्रियंका कुजूर, आयेशा तबस्सुम, नेहा इक्का, तन्नू कुमारी, विदिशा साहू, सुरभि सारा, सान्या आलम एवं अन्य को पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।