RANCHI/JHARKHAND
रांची डोरंडा मनीटोला फिरदौस नगर स्तिथ खानकाह मजहरिया मुनअमिया 11वी मुहर्रम के अवसर पर बारोज़ इतवार शाम 7 बजे से खानकाह के सज्जादा नशी मौलाना सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी साहब के जानिब से फातिहाखानी व लंगर ए ईमाम हुसैन का एहतेमाम किया गया है। जिसमे फातिहा खानी से प्रोग्राम की शुरुवात हुई। उसके बाद सिज़रा खानी वा जिक्रे ईमाम हुसैन हुआ जिसमे हुजूर सैय्यद शाह मौलाना अल्कमा शिबली साहब ने लोगो को करबला के मकशद को लोगो को बताया और ईमाम हुसैन की राह पर लोगो को चलने की हिदायत दिया। सच्चाई की राह पर चलने की बाते बताई और नमाज़ के पाबंद होने की बाते कही।बुराई से तौबा करने की हिदायत दिया। उसके बाद हुजूर गौस ए पाक के नाम पर फातिहा खानी हुई। उसके बाद मिलाद ए हुसैन पड़ा गया। अंत मे सलातो सलाम और दुवा के साथ लोगो को ईमाम हुसैन की शरबत और लंगर खिला कर लंगर ए ईमाम हुसैन का समापन हुआ। मौके पर सैय्यद आरिज़ सिमनानी,सैय्यद अदनान सैय्यद अबू कुहाफा हेजाज़ी, सैय्यद अबू ज़रा हम्मादि, सैय्यद दानिश, कमरू, सब्बीर, शाहिद खान, रियाज, फारुख, हाजी नेयाज, मो सेराज,राजा, आदि ने शिरकत किया।
Join Our WhatsApp News Group