16.1 C
Ranchi
Monday, December 23, 2024
spot_img

रांची में मुहर्रम जुलूस को लेकर सड़कों का परिचालन में बदलाव, जानिए क्या है परिवर्तित मार्ग

इस वर्ष मुहर्रम पर्व दिनांक 29.07.2023 को मनाया जाऐगा । दिनांक 29.07.2023 को राँची शहर के विभिन्न अखाड़ों से मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाली जाऐगी ।
दिनांक 29.07.2023 को निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में पूर्वाह्न 10:00 बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार होगा :

  1. किशोरी यादव चौक से अपर बाजार , महाबीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा ।
    2 . शहीद चौक से अपर बाजार , महाबीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा ।
  2. सुभाष चौक से अपर बाजार महाबीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
    4 . कचहरी चौक से शहीद चौक , अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
    5 . चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
    6 . प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
  3. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
  4. एस . एन . गांगुली रोड / विश्णु गली / बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
  5. चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
  6. उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
  7. कर्बला चौक से रतन पी.पी. चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
  8. कडरू से रेडिशन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
  9. कमाण्डेन्ट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परचालन वर्जित रहेगा।
  10. मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।
  11. तुलसी चौक से अम्बेदकर चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles