24.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
spot_img

राँची में अपराधियों की अब खैर नहीं.. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पहले ही बैठक मे पुलिस पदाधिकारियों को दिया ये सक्त निर्देश…..

RANCHI /Sameer: राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार को ही एसएसपी चंदन सिन्हा ने राँची के सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक किया। बैठक में एसएसपी ने सभी छोटे बड़े सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई करने से लेकर जुआ-मटका और ड्रग्स कारोबारियों पर नकेल कसने का सक्त निर्देश थानेदारों को दिया। साथ ही एसएसपी ने सभी थानेदारों को जमीन विवाद से दूर रहने की हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि जमीन मामले से जुड़े केस में पुलिस की संलिप्ता नहीं होनी चाहिए।मटका और नशे के कारोबारियों पर सक्त करवाई करे। किसी भी थाना क्षेत्र से मटका शराब आदि नशीली पदार्थों का खरीद बिक्री की शिकायत मुझे मिली तो उस थाना क्षेत्र के थानेदार पर सक्त कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी ने थानेदारों को यह भी निर्देश दिया कि छिनतई, बाइक चोरी और गृहभेदन आदि घटनाओं पर लगाम लगाए। बैठक में ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो,सिटी एसपी राजकुमार मेहता के अलावा जिले के सभी डीएसपी और थानेदार मौजूद थे। रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी हुए चर्चा। एसएसपी चंदन सिन्हा ने बैठक में कहा कि राजधानी में कई ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक पर काफी बोझ बड़ा है।इस संबंध में सभी थानेदारों से ट्रैफिक मैनेजमेंट कैसा हो इसके लिए सुझाव मांगा ताकि उस पर काम करते हुए फ्लाईओवर का निर्माण के पहले तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखा जा सके।मीटिंग के दौरान एसएसपी ने सभी थानेदारों को अनुशासन पर भी ध्यान देने की बात कही।उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की बात सुनें और उनकी समस्या का त्वरित समाधान करें।एसएसपी ने यह निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में बाइक चेकिंग अभियान चलाएं। साथ ही हर चेक की गई बाइक का डाटा तैयार करे और हर दिन थाने में अपडेट करे।एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के वांटेड अपराधियों की अलग से सूची तैयार करें और इसकी एक कॉपी एसएसपी कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। दुर्गा पूजा मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। बैठक मे थानेदारों से कहा कि वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र में गश्त लगाएं और शांति भंग करने वालों असामाजिक तत्वों को चिहिन्त कर उन पर कार्रवाई करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles