RANCHI/JHARKHAND :
I.N.D.I.A पार्टी ने मणिपुर पर केंद्र सरकार को घेरा
मानसून सत्र शुरू होने से पहले पक्ष व विपक्ष के नेता एक दूसरे को घेरे। विधानसभा के मुख्य द्वार पर झारखंड के ‘इंडिया’ दलों के नेताओं ने मणिपुर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किए। मणिपुर और केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी किए। काँग्रेस विधायक दल के नेता व संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि केंद्र की सरकारी को मणिपुर में अब राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। वहां आदिवासी भाई-बहनो पर हो रहे जुल्म को रोकना चाहिए। वहीँ, इरफान अंसारी ने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर हमें रात में नींद नहीं आ रही। आदिवासी बहनो के साथ मारपीट किया जा रहा है, मोदी की सरकार मणिपुर पर आंख बंद कर ली है।
केंद्र में सत्ता और राज्य में विपक्ष भाजपा समर्थित NDA ने I.N.D.I.A राज्य सरकार का विरोध किया
विपक्ष की तरफ से राज्य के मौजूदा हालात, गिरती कानून व्यवस्था और नियोजन नीति समेत अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन किए। आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि मणिपुर पर संयुक्त चर्चा होनी चाहिए। इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सत्ताधारी दल मणिपुर पर राजनीति कर रहा। पहले अपने राज्य की सुरक्षा को देखना चाहिए। वहीँ, सत्र शुरू होते ही विपक्ष वेल में घुसा और नियोजन नीति को लेकर सरकार को घेरा।