मुहर्रम का जुलूस धूम धाम से लेकिन सौहार्द के साथ निकालने का निर्णय

0

रांची : आज रांची के गद्दी पंचायत हॉल मे धौताल अखाड़ा की एक मीटिंग बुलाई गई जिसमे धौताल के अंतर्गत सभी अखाड़ा के खलीफा आये जिसमे यह निर्णय लिया गया की इस बार मोहर्रंम् का जुलुस धूम धाम से निकाला जायेगा और शांति पूर्वक माहौल मे और आपसी सौहार्द के साथ निकाला जायेगा कोई भी ऐसा काम नही करना है जिससे आपसी सोहार्द खराब हो।

नशा करने वालो को जुलूस से दूर रखा जायेगा

नशा करने वाले लोगों को जुलुस से दूर रखा जाए इस मीटिंग मे धवताल अखाड़ा के खलीफा रोजन गद्दी ने कहा जुलुस को दिशा निर्देश मे चलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा जो सारे अखाड़े की देख रेख करेंगे जिससे अखाड़ो को कोई परेसानी न हो, सदर जावेद गद्दी ने कहा की नशा करने वाले लोगो को जुलुस से दूर रखना है qऔर ऐसे लोगो को चिंहित कर उनपर करवाई की जायेगी। सरप्रस्त साहेब अली ने मोहर्रंम का इतिहास बताते हुवे कहा कि जुलुस को शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाए ताकि किसी समुदाय के लोगो को तकलीफ न हो, सेक्रेटरी जमील गद्दी नवजावानो से निवेदन किया की सारे अखाड़ो का ध्यान रखे और आने जाने वाले लोगो को परेशानी न होने दे, इबरार गद्दी ने कहा की जिस तरह लोगो के बीच गलतफहमी फैलाकार नफरत फैला रहे है ऐसे लोगो और सोशल मीडिया से बचने की जरूरत है मिलकर सारे त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाये तब ही त्यौहार का असली मज़ा है, इस मीटिंग मे इरफ़ान गद्दी कलीम गद्दी, नौशाद गद्दी, इमरान गद्दी(अज्जु), रिजवान गद्दी महफूज़ गद्दी, नसीम गद्दी, इमरान गद्दी, इबरार् गद्दी, रिन्कु गद्दी और सभी गद्दी नावजवान भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here