मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षक नियुक्ति गड़बड़ी में लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विस्तृत जांच के आदेश

0

15 JULY 2023 PPR Live India

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कोडरमा जिला में शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी और अनियमितता के मामले में आरोपी तदेन  जिला शिक्षा अधीक्षक, कोडरमा श्री पुरेन्द्र विक्रम शाही एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के प्रधान सहायक श्री अजीत कुमार तथा सहायक श्री धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, ( एसीबी) हजारीबाग के द्वारा दिनांक 27 जून 2019 को दर्ज आई. आर.  की विस्तृत जांच हेतु पी. ई. दर्ज करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

यह है पुरा मामला

कोडरमा जिला अंतर्गत शिक्षक नियुक्ति मामले में तदेन  जिला शिक्षा अधीक्षक, कोडरमा श्री पुरेन्द्र विक्रम शाही द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मरकच्चो एवं प्रधान सहायक श्री अजीत कुमार और लिपिक श्री धर्मेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, चतरा ( प्रतिनियुक्ति अपर समाहर्ता कार्यालय, चतरा)  की मिलीभगत से महिलाओं के लिए निर्धारित  क्षैतिज आरक्षण का लाभ शिक्षण कार्य के लिए निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र के आधार पर देने, मेधा सूची में अंको की हेराफेरी कर चार अभ्यर्थियों का चयन करने, विज्ञापन की अनदेखी करते हुए नर्सरी शिक्षक प्रमाण पत्र के आधार पर प्रारंभिक /मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों का चयन करने, फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर प्रारंभिक/ मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों का चयन करने और  विभागीय अनुमति के बिना परीक्षण में सम्मिलित होकर उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले कुछ पारा शिक्षकों की भी नियुक्ति करने का आरोप है। इस मामले में एसीबी ने वर्ष 2019 में  दर्ज आई. आर. का सत्यापन करने के पश्चात विस्तृत जांच के लिए पी. ई. दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here