RANCHI
हर राज्य की पुलिस का अपना एक बैंड होता है, जो सिर्फ खास मौकों पर बजाया जाता है लेकिन अब झारखंड पुलिस का बैंड किसी शादी या फिर अन्य कार्यक्रमों में बजता हुआ दिखाई देगा। क्योंकि, झारखंड के जैप-10 की महिला बैंड पार्टी कुछ ऐसा ही करने वाली है। वो अब शादी समारोह या किसी भी फंक्शन में बैंड बजाती दिखाई देने वाली है।
जैप-10 की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार पुलिस बैंड की बुकिंग के अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए है।
पूरी बैंड पार्टी के लिए 20 हजार रुपये जबकि आधी बैंड पार्टी के लिए 10 हजार रुपये देने होंगे। रांची के लिए बुकिंग करने पर 900 रुपये गाड़ी खर्च लिया जायेगा। अन्य जिलों के लिए 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ी का खर्च चार्ज किया जाएगा। यह बुकिंग केवल 2 घंटे के लिए होगी और रात में 10 बजे के बाद ये सेवा उपलब्ध नहीं होगी..!