मधुपुर/ रांची
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पुर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी एवं झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज मंत्री डॉ इरफान अंसारी की मां मुस्तरी खातून का अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।
मधुपुर खलासी मोहल्ला मे स्थित निजी आवास मुस्तरी मंजिल में उनका निधन हो गया, मुस्तरी खातून शिक्षिका भी रह चुकी है, वह मधुपुर उर्दू गर्ल्स स्कूल की अध्यापिका के पद पर रह चुकी है।
- सुबह लगभग तीन बजे उनका दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई
लगभग 75 वर्ष की थी उनकी आकस्मिक मृत्यु की खबर मिलते ही क्षेत्र वासियों में गम का माहौल छा गया। - अपने पीछे वह भरा पुरा परिवार छोड़ गई उनके दो पुत्र पहला डॉ इरफान अंसारी जो कि जामताडा़ से विधायक और वर्तमान में झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री है वहीं दुसरा बेटा इमरान अंसारी और दो पुत्री सबाना खातून, एवं शना अंसारी सहित भरा पुरा परिवार है.
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इरफ़ान अंसारी से फोन पर बात करते हुए अपना शोक व्यक्त की और संतावना दी।
संतावना देने उनके आवास पर सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह सहित शहर के लोगों का तांता लगा हुआ है।
1:30 बजे जनाजे की नमाज मधुपुर के लखना कब्रिस्तान में अदा की जाएगी…।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह मृत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।