भारतीय नौसेना और बजाज ऑटो पल्सर की ‘डेयर 2’ रैली पहुंची रांची
- विशाखापत्तनम से अयोध्या तक 13 दिवसीय रैली, 1649 किलोमीटर की दूरी तय कर गणतंत्र दिवस पर अयोध्या में डोगरा रेजिमेंट में होगी समाप्त
रांची : बजाज ऑटो और भारतीय सशस्त्र बलों के साथ साझेदारी में विशाखापत्तनम से अयोध्या तक 13 दिवसीय संयुक्त रैली ‘डेयर 2’ रांची पहुंची। इस दौरान रैली टीम संत जॉन उच्च विद्यालय कैंपस रांची में मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव सह इंटरेक्शन विथ स्टूडेंट प्रोग्राम में शामिल हुए। इस अवसर पर कमांडर मुकुल राय, इंजीनियर ऑफिसर, आईएनएस रणविजय, लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य वशिष्ठ जी ऑफिसर, आईएनएस रणविजय, लेफ्टिनेंट विशाल प्रताप एएलओ, आईएनएस रणविजय, समेत कई टीचर और स्कूल के बच्चे शामिल हुए। मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव में बच्चों के बीच भारतीय नौसेना में करियर को लेकर उन्हें जागरूक किया गया। रैली पल्सर एनएस 400जेड की गतिशीलता से लैस, भारतीय नौसेना के 15 निडर सवार 1600 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे। इससे पूर्व इस रैली (डेयर 2) को वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, एवीएसएम, एनएम, चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी नौसेना कमान ने विशाखापत्तनम में पूर्वी बेड़े के मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो भारत के प्रमुख समुद्री रक्षा मोर्चों में से एक ओडिशा में आईएनएस चिल्का की ओर आगे बढ़ा। यह रैली सशस्त्र बलों को स्थानीय समुदायों से जुड़ने का मौका देती है, ताकि भारतीय नौसेना के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके और युवाओं को सर्वोच्च सम्मान के साथ अपने देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
यह रैली 26 जनवरी, 2025 को अयोध्या में डोगरा रेजिमेंट में समाप्त होगी, जो 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकता को मजबूत करने और ‘साहसी’ भावना को बनाए रखने में सशस्त्र बल की भूमिका को रेखांकित करेगी।
इस सहयोग के बारे में बात करते हुए, बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग अध्यक्ष सुमीत नारंग ने कहा, ‘हम भारतीय नौसेना के साथ हाथ मिलाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व अंतिम विध्वंसक-आईएनएस रणविजय द्वारा किया जाता है, ताकि ‘ डेयर2’ मोटरसाइकिल रैली में भाग लिया जा सके। इस पहल को समय की मांग बताते हुए पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, एवीएसएम, एनएम ने कहा, ‘डेयर 2’ युवा भारतीयों में सशस्त्र बलों के प्रति जुनून जगाने का एक संयुक्त प्रयास है और हम दोनों सशस्त्र बलों और पल्सर एनएस400जेड की ‘साहसिक’ भावना का जश्न मनाने के लिए इस 13 दिवसीय रैली में बजाज ऑटो लिमिटेड के साथ भागीदारी करके रोमांचित हैं।










