Ranchi
राँची। फिल्म ” गदर ” फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में की सुनवाई JMFC डीएन शुक्ला की अदालत में हुई मामले में शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के द्वारा पहला गवाह अदालत में पेश किया गया। गवाह के जिरह के लिए अमीषा पटेल के द्वारा कोट से समय की मांग की गई। अदालत ने अमीषा पटेल पर 500 रुपया का जुर्माना लगाते हुए 7 अगस्त की तिथि जिरह के लिए निर्धारित की है।
आपको बता दें कि फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने 2 करोड़ रुपया ली थी।वापस वापसी के लिए जो चेक दिया गया । वह बाउंस कर गया। अजय कुमार सिंह के द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने 2 चेक दिया था। वह दोनो चेक बाउंस हो गया था। जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। घुटने मामले में अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया था। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ली थी।
पिछली बार जब अमीषा पटेल रांची कोर्ट में पेश हुई थी तो वो अपने आपको सबकी नजर से बचाने के लिए अपने चेहरे को पूरी तरह घूंघट से ढकी हुई थी जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी।
अभी अमीषा पटेल की बहुचर्चित फ़िल्म गदर के दूसरे भाग गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं…