पक्ष विपक्ष तकरार के बीच मॉनसून सत्र आज से शुरू होगी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

0

RANCHI : आज से झारखंड में मॉनसून सत्र की शुरुवात होने वाली है, उम्मीद है इस बार कई मुद्दों पर पक्ष विपक्ष में गर्मा गरमी देखने को मिल सकती है, विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के मूड में दिख रही है जिसका असर मानसून सत्र के पहले ही दिन देखने को मिल सकते है।


इधर राज्य में विशेषकर राजधानी रांची में लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है जिससे सरकार पर वार किए जाने की तैयारी हो सकती है।
जिसे देखकर पुलिस ने अपने को मुस्तैद रखने की तैयारी कर रखी है, पुलिस झारखंड विधानसभा में मॉनसून सत्र के लिए कमर कसते नजर आ रही है, सत्र से ठीक पहले शाम को विधानसभा परिसर में बने पार्किंग स्थल पर सिटी एसपी जैन के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक हुई जिसमें बताया गया कि कैसे ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहना है, एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है जिसमे सभी पुलिसकर्मी को जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से सभी पुलिसकर्मी अपडेट रहेंगे और दूसरे सह कर्मी को भी अपडेट करेंगे…!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here