37.4 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
spot_img

जैप 1 मे तीज दर मिलन समारोह का आयोजन

Ranchi/रांची: डोरंडा के जैप 1 स्तिथ टीकू हॉल मे शुक्रवार को गोरखा स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष व समाजसेवी रितेश थापा के द्वारा तीज दर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे वे गोरखा समाज की महिलाओं एवम बहनों का माईती बन कर तीज त्योहार मे दर का आयोजन किया। इसमें दीदी एवम बहने अपने नेपाली परिधान मे सज धज कर पहुंची और कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम मे आई दीदी एवम बहनों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन की भी व्यवस्था किया गया। प्रोग्राम की शुरुवात भगवान शंकर एवम पार्वती जी के मूर्ति के समक्ष मुख्य अतिथि रितेश कुमार थापा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात जैप 1 कीर्तन मंडली द्वारा कार्यक्रम के आयोजक रितेश कुमार थापा को नेपाली शॉल एवम टोपी पहना कर स्वागत किया। उसके बाद गोरखा महिलाओं एवम बच्चो द्वारा नेपाली लोक गीत मे रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए गए।मौके पर रितेश कुमार थापा ने कहा की ये तीज दर समारोह अपनी दीदी एवम बहनों के खुसी के लिए हर साल ऐसे ही मनाया जाएगा साथ ही एक भाई होने के नाते अपनी दीदी बहनों के हर सुख दुख मे मैं 24 घंटा रहूंगा। वही अपने पूरे गोरखा समाज की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। मौके पर आयोजक टीम मे शरमिला नेवार, रोजी थापा, गोमा क्षेत्री, रीना राई, इंद्राणी शर्मा, कल्पना क्षेत्री, सुस्मिता क्षेत्री, रीना क्षेत्री, आरती क्षेत्री,उज्ज्वल थापा, राहुल थापा, प्रकाश प्रधान, मन तमांग, अरविंद गुरुंग, बीमू तमांग, प्रणब क्षेत्री सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

899FansLike
1,500FollowersFollow
568SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles