कर्ज के बोझ की वजह से व्यवसाई ने की आत्महत्या

0

13 july PPR LIVE INDIA

Ranchi : रांची के व्यवसाई विकास बुधिया ने ब्याज पर कर्ज लेने और उसे न चुका पाने के दबाव में आत्म हत्या कर ली।रांची के अपर बाजार क्षेत्र के गांधी चौक में इनकी कपड़े की दुकान है। वह बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, टैगोर हिल पैलेस के फ्लैट नंबर एफ-3 में अपने परिवार के साथ रहते थे। घटना की सूचना बुधवार को बरियातू थाना की पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

पत्नी ने की अज्ञात कर्जदारों के खिलाफ शिकायत

पुलिस ने पत्नी नम्रता बुधिया की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अज्ञात बकायादारों अथवा कारदारो पर व्यवसायी को आत्महत्या के लिए दबाव देने और प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है। पत्नी नम्रता बुधिया ने अपने बयान में कहा है कि 11 जुलाई की रात को उनके पति अपने कमरे में सो रहे थे। जबकि, वह अपने बेटे के साथ बगल वाले कमरे में सो रही थी। बुधवार की सुबह जब वह अपने पति के कमरे में गयी, तब उन्होंने देखा कि उनके पति खिड़की के ऊपरवाली रेलिंग में दुपट्टा के सहारे लटके हुए हैं। लेकिन उनका दोनों पैर जमीन से सटा हुआ था. इसके बाद महिला ने अपने बेटे को कमरे में बुलाया और कैंची से दुपट्टा काटकर उन्हें बेड पर लिटा दिया. लेकिन, विकास बुधिया का शरीर जब अकड़ने लगा, तब उन्होंने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी। पत्नी नम्रता बुधिया के अनुसार, उनके पति ने कई लोगों से ब्याज पर पैसा ले रखे थे। इस कारण कई लोग पैसा चुकाने के लिए तगादा कर रहे थे। जिससे परेशान होकर वह पिछले पांच दिनों से दुकान भी नहीं जा रहे थे। कुछ लोग पैसा चुकाने के लिए उनके पति को धमकी भी दे रहे थे। जिसके वजह से उनके पति ने आत्महत्या कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here