झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के बाद मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बाहर मुख्य द्वार पर सत्ता पक्ष INDIA और विपक्ष NDA दोनों की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसका असर सदन के अंदर भी देखने को मिला, सदन की कार्यवाही हंगामेदार शुरुवात के साथ हुई। विपक्ष सदन के अंदर भी राज्य की कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरती नजर आई। वहीं, हंगामें के बीच ही वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अनुपूरक बजट 2023-24 को पेश कर किया।
11,988 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हुआ
विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने साल 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने 11,988 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. बजट के पेश होते ही सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
विरोध के बीच ही चला प्रश्नकाल
सदन के अंदर जब प्रश्नकाल चल रहा था तब भी भाजपा विधायक विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार का विरोध और नारेबाजी कर रहे थे। ऐसे में प्रश्नकाल को भी विरोध के बीच ही जारी रखा गया।