Ranchi/Bokaro : खानकाह मजहरिया मुनअमिया फिरदौस नगर डोरंडा रांची के सज्जादा
नशी व ईमामो खतीब जामा मस्जिद जैप 1 डोरंडा हजरत मौलाना सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी साहब ने अपने वालिद व पीरे तरीकत हजरत सैय्यद शाह मौलाना एनामूर रब अख्तर कादरी अबुलओलाई के नाम पर मदरसा बरकातीया एनामुर रब का बुनियाद मुहर्रम की 7वी तारीख 27/7/2023 बरोज़ बुध को बोकारो के नवाडीह मे रखा गया। प्रोग्राम की शुरुवात तिलावत ए क़ुरान पाक से की गई उसके बाद फतीहाखानी और सलातो सलाम पेश कर संगे बुनियाद रखा गया।
मौके पर हुजूर सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी साहब ने बताया कि मदरसा बरकातीया एनामुर रब मे बच्चों को दीनी तालीम के साथ ही साथ दुनियावी तालीम भी दी जायेगी। मदरसा मे बच्चो के रहने के लिए हॉस्टल भी बनाया जायेगा। वही मदरसा मे बच्चो को कंप्यूटर की भी पढ़ाई और सारे कोर्स करवाया जायेगा। मदरसा कैंपस मे बच्चो को खेल कूद के लिए भी जगह और उनके हेल्थ को ध्यान मे रखते हुए चीजे लगाई जाएगी। कैंपस मे तालाब भी बनाया जायेगा।मदरसा आज के समय के अनुसार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।आज संगे बुनियाद के प्रोग्राम मे हुजूर सैय्यद शाह अय्याजुर रब अर्शी,सैय्यद आरिज़ सिमनानी,सैय्यद अदनान, समसू, समसुद्दीन, मो खुदा बक्श,मो अरशद, रशीद, हबीब अंसारी, अजीमुद्दीन,मोहयुद्दीन, नसीर कादरी आदि मौजूद रहें।