Big Breaking Report : Vidhansabha Mansoon Satr
BJP MLA Fight Against Irfan Ansari: भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सदन को आज शर्मशार करते हुए सदन की मर्यादा को तोड़ा है. मेहता सदन के अंदर इरफान अंसारी को अपनी बांह चढ़ाते हुए मारने के लिए दौड़े. जिसपर उमाशंकर अकेला ने मेहता को ऐसा करने से रोका. यह सब देख अपने आसन से स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो खड़े हो गए. दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इरफान अंसारी के आदिवासी पर दिए बयान के बाद बवाल मच गया.
भापजा विधायक ने ऐसा क्यों किया
मेहता ने कहा कि सदन में कान पकड़कर इरफान अंसारी माफी मांगें. ऐसा नहीं करने पर मैं उनकी ऐसी की तैसी कर दूंगा. मंदिर में जाते हैं, चुनरी ओढ़कर ड्रामा करते हैं, टिका मिटाते हैं. इसके बाद जैसे ही इरफान सदन के अंदर आये, मेहता बांह चढ़ाते हुए इरफान की ओर इशारा करते हुए बोले कि आओ इधर आओ और मारने के लिए दौड़ पड़े..!
स्पीकर ने कहा सदन अखाड़ा है क्या ? बोलते हुए मार्शल को किया इशारा :
शशिभूषण मेहता के रवैय्ये को देखते हुए स्पीकर ने गुस्से में कहा कि सदन अखाड़ा है क्या? मार्शल की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें बाहर निकालिए. संसदीय मर्यादा नहीं समझते हैं. खुद को पढा लिखा बोलते हैं और बोलने का तरीका नहीं है.
आलमगीर आलम मांगी माफ़ी, सदन 2 बजे तक स्थगित
सदन में विपक्ष के हंगामे के बाद सत्ता पक्ष दल के नेता कांग्रेस के वरिष्ट सदस्य आलमगीर आलम ने सामूहिक रूप से इरफान अंसारी के आदिवासी पर दिए गए विवादास्पद बयान पर माफी मांगी, जिसके बाद भी सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसके बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया