PPR Live India 13 july 2023
रांची/चान्हो थाना : रांची के चान्हो थाना पुलिस ने हथियार की खरीद-बिक्री करने के मामले में दो अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अभिषेक शर्मा और आकाश कुमार गुप्ता शामिल हैं। इन अपराधियों के पास से 7.65 एमएम की कुल 16 गोलियां बरामद की गई है।
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने आज संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चान्हो थाना क्षेत्र के तरंगा मोड़ के पास दो व्यक्ति हथियारों की खरीद-बिक्री करने के इरादे से आये हुए है।
चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार की टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने बताया कि खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार डेविड संगा के पास है, जिसे भी कर्रा पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। डेविड संगा के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया। इस संबंध में कर्रा थाने में मामला को दर्ज कर लिया गया है।